उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में हुई इन्वेस्टर समिट में 46 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की जगी उम्मीद, मिलेगा रोजगार - Varanasi Investors Summit

वाराणसी इनवेस्टर्स समिट 'बदल रहा उत्तर प्रदेश-वाराणसी में करिये निवेश' में उद्यमियों और निवेशकों को उत्तर प्रदेश में भारी निवेश किए जाने पर विशेष जोर दिया गया.

वाराणसी इनवेस्टर्स समिट
वाराणसी इनवेस्टर्स समिट

By

Published : Jan 20, 2023, 8:32 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश टार्गेट के लिए वाराणसी इनवेस्टर्स समिट 'बदल रहा उत्तर प्रदेश-वाराणसी में करिये निवेश' में उद्यमियों और निवेशकों को उत्तर प्रदेश में भारी निवेश किए जाने पर विशेष जोर दिया गया. बताया कि देश में उत्तर प्रदेश 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' में द्वित्तीय स्थान है. पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है. 12 मेजर टूरिस्ट सर्किट उत्तर प्रदेश में है.

बदल रहा उत्तर प्रदेश-वाराणसी में करिये निवेश

कमिश्नरी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित इनवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश के क्रम में हमारे मंत्रिमण्डल के साथियों ने 16 देशों का भ्रमण किया. देश के 21 महानगरों में रोड शो के माध्यम से निवेश जुटाने की बात हुई, ताकि 10 लाख करोड़ के निवेश को हासिल कर सकें. जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. 2017 के पहले और वर्तमान में आप माहौल को देखकर खुद ही अंदाजा ले सकते. उत्तर प्रदेश नौजवान प्रदेश है. युवाओं को बाहर नहीं जाने देना है. अपनी ऊर्जा का तभी फायदा ले सकते. सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आपके लिए आप सभी पूरे खुले मन से निवेश करें. आपके सभी विकल्पों पर हम विचार करेंगे. व्यापारियों को श्रम कानून पर शोषण न होने पाए इसका भी पूरा ध्यान हम रखे हुए हैं. वीडीए से हो रही समस्या का हम सभी समाधान करने के लिए तैयार हैं.

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने निवेशकों को आर्थिक योद्धा बताते हुए कहा कि भारत फिर से सोने की चिड़िया बन गया. हमने ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बनने में सफलता हासिल की. उन्होंने निवेशकों को और उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में आप सभी की बड़ी भूमिका है. 100 पूर्व नौकरशाह ने पूरी मेहनत से निवेश की प्रणाली तैयार की है ताकि आप सभी को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि मुंबई से हमें 7 लाख करोड़ के निवेश आमंत्रण मिले. ये हमारे लिए गर्व की बात है. उद्यमी से ही सभी विकास है, इसलिए सरकार आपके लिए कृतसंकल्प है कि आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. आपको निवेश के 1000 दिन तक कोई आपको परेशान नहीं करेगा. ये मैं आपको विश्वास दिलाता हुं. आप सभी अपने शहर को लौट आए और यहीं अपने शहर में निवेश करें. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अपनी नीतियों और जेइ लोगों की कार्यप्रणाली को फिर से विचार की जरूरत है, क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायत विकास प्राधिकरण की तरफ से है. निवेश होगा तभी युवाओं को रोजगार मिलेगा.

बनारस में हुई इन्वेस्टर समिट बैठक

आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' द्वारा समिट में बोलते हूए काशी की प्राचीनता के बारे में बात रखी गयी और जंग ए आजादी में काशी के उल्लेख की बात भी कही गई. उत्तर प्रदेश बदल गया है. अब आप खुल कर निवेश करें. अपार सम्भावनाओं वाला प्रदेश है. अब आप बड़े फक्र से कह सकते हैं की आपको बहुत बढ़िया वातावरण मिला है. चार एक्सप्रेसवे बन चुके हैं, 6 और बन रहे हैं. एचएफएल से होने वाली दिक्कतों की तरफ इशारा किया गया. उसके संबंध में प्रशासन जल्दी निर्णय लेगा. कोरोना काल में अपनाए गये उत्तर प्रदेश के मॉडल को सभी देशों ने अपनाया. भारत आने वाले कल में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. विदेश में मंत्री जाकर सबको निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. गर्व की बात है की भारत को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को हमने पीछे छोड़ दिया. हम सभी आपकी बात शासन तक पहुंचाएंगे.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जनपद के 15 विभागों द्वारा 327 निवेश प्रस्ताव में निहित रूपये 47705 करोड़ के पूंजी निवेश के प्रस्ताव के सापेक्ष अब तक 292 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं, जिसमें निहित पूंजी निवेश रुपये 46001 करोड़ है. जिसमें से एमएसएमई विभाग में 193 निवेशकों ने 3848 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्ताव उपलब्ध कराया है. उन्होंने निवेशकों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल प्लेटफार्म बनाकर उसे दूर किए जाने की बात कही. इसके साथ ही प्राप्त सभी निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही एमओयू कराये जाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा वाराणसी इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए निवेशकों को परेशानी से बचने को निवेश मित्र पोर्टल का सहारा लेने की बात कही गई. जिलाधिकारी निवेशकों से कहा कि आप निवेश करें, प्रशासन पूरी तत्परता से आपके साथ खड़ा है. हम सभी बैठकर हर महीने मुद्दे को सुलझा लेंगे.

यह भी पढ़ें-Gyanvapi Shringar Gauri मामले के पैरोकार ने विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details