वाराणसी:जिले के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित लोक निर्माण विभाग में बीते बुधवार को ठेकेदार द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी. जिस मामले में शासन ने तीन सदस्यीय जांच दल वाराणसी भेजा है. वाराणसी के सर्किट हाउस में पहुंचे अधिकारियों ने ठेकेदारों से पूरे मामले को लेकर वार्तालाप किया.
इस पूरे मामले को लेकर जांच दल से ठेकेदारों ने उचित कार्रवाई के साथ जिन अधिकारियों का नाम सुसाइड नोट में आया है उन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
ठेकेदार द्वारा आत्महत्या मामले में तीन सदस्यीय जांच दल पहुंचा वाराणसी
- जिले के कैंट थाना क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी.
- इसी मामले में शासन के निर्देश पर 3 सदस्यीय जांच दल वाराणसी पहुंचा है.
- जिले के सर्किट हाउस में अधिकारियों ने बैठक कर ठेकेदारों से पूरे मामले को लेकर वार्तालाप किया.
- इस बैठक में ठेकेदारों ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
- ठेकेदारों ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की है.
ठेकेदारों ने कहा कि यदि इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कल से पूरे प्रदेश में सरकारी कंस्ट्रक्शन का कोई भी काम नहीं होगा. जांच टीम ने भी ठेकेदारों को पूरे मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.