उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो का दिया मुंहतोड़ जवाब : राजीव शुक्ला - वाराणसी न्यूज

वाराणसी में प्रियंका गांधी के रोड शो में पहले तो भीड़ कम दिखी, लेकिन देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला से ईटीवी भारत ने बातचीत की और रोड शो को लेकर उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला.

By

Published : May 16, 2019, 6:37 AM IST

वाराणसी : लंका से लेकर गोदौलिया चौराहे तक हुए प्रियंका गांधी के रोड शो में पहले तो भीड़ कम दिखी, लेकिन देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई. इस दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना भव्य रोड शो होगा. आज के इस रोड शो के बल पर काशी की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला.
  • राजीव शुक्ला ने कहा कि आज वाराणसी में हुआ प्रियंका जी का रोड शो अभूतपूर्व रहा.
  • ऐसे रोड शो की उम्मीद नहीं थी, जिस तरह से दिल्ली और अन्य जगहों पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि काशी में प्रधानमंत्री का रोड शो अभूतपूर्व रहा.
  • वैसे ही काशी की जनता ने उनको यह जवाब दे दिया है कि प्रियंका गांधी का रोड शो बेहतर हुआ है.
  • काशी की जनता ने प्रियंका गांधी को जबरदस्त समर्थन दिया है. सड़कों पर उमड़ी यह भीड़ काशी की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री के रोड शो को करारा जवाब है.
  • मुस्लिम इलाके से लेकर अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों से होता हुआ यह रोड शो जब गोदौलिया चौराहे पर पहुंचा, तो प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं की खुशी देखने लायक थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details