उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 18 बाइक बरामद - वाराणसी में बाइक चोर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई बाइकों को बरामद किया है. दोनों ही आरोपी बिहार राज्य के रहने वाले हैं.

वाराणसी पुलिस ने
वाराणसी पुलिस ने

By

Published : Apr 1, 2023, 7:54 PM IST

वाराणसी:कैंट थाना पुलिस की क्राइम टीम ने शनिवार को चोरी की 18 बाइकों के साथ 2 शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी चोर बिहार के कैमूर भभुआ के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह बताया ने बताया कि कैंट थाना पुलिस की क्राइम टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 शातिर बाइक चोर पुराना वरुणा पुल की ओर आने वाले हैं. सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों बाइक सवार चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि भेलूपुर निवासी दोस्त अभिषेक चौहान के साथ शिवपुर, मण्डुवाडीह, वाराणसी कचहरी और चंदौली कचहरी से बाइकों को चुराते हैं. जिन्हें शहर के वरुणा नदी के किनारे एलटी कॉलेज के परिसर में अलग अलग जगहों पर छिपाकर रखे हुए हैं. मौका मिलते ही बिहार में ले जाकर बेच देते हैं और रुपये आपस में बांट लेते हैं.

डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि चोरों ने पूछताछ में बताया कि कई बाइकों को बेचकर उनसे प्राप्त रुपये को खर्च भी कर दिया है. इसके साथ ही चोर इन चोरी की बाइकों का नंंबर बदलकर उन्हें खुद चलाते हैं. इसके बाद बेचने के लिए उन्हें छिपाकर रख देते हैं. ग्राहक मिलने के बाद उन्हें समय-समय पर बेचते रहते हैं. इन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कैंट थाना प्रभारी प्रभुकान्त, इंस्पेक्टर विजय कुमार, एसआई गौरव उपाध्याय, प्रकाश सिंह चौहान, राजकुमार, वैभव शुक्ला, हेड कांस्टेबल बृजबिहारी ओझा व अन्य शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में चेंजिंग रूम में महिला के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details