वाराणसीः विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को काशी नगरी में काशियाना फॉउंडेशन की तरफ से इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की गई.
काशियाना फॉउंडेशन छात्रों द्वारा गठित एक संस्था है. यह संस्था लगातार नशा मुक्त भारत बनाने के लिए पूरे भारत में कार्य कर रही है. काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि संस्था एक हफ्ते से वीडियो सीरीज के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही संस्थापक ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से आत्मनिर्भर बनने की बात कही है, लेकिन जब तक युवा नशे का सेवन बंद नहीं करेगा, वह आत्मनिर्भर नहीं बन पाएगा.