उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर वाराणसी में इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से नशे के सेवन को बंद करने की अपील की गई.

Tobacco Prohibition Day.
इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन.

By

Published : Jun 2, 2020, 4:00 AM IST

वाराणसीः विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को काशी नगरी में काशियाना फॉउंडेशन की तरफ से इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की गई.

काशियाना फॉउंडेशन छात्रों द्वारा गठित एक संस्था है. यह संस्था लगातार नशा मुक्त भारत बनाने के लिए पूरे भारत में कार्य कर रही है. काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि संस्था एक हफ्ते से वीडियो सीरीज के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही संस्थापक ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से आत्मनिर्भर बनने की बात कही है, लेकिन जब तक युवा नशे का सेवन बंद नहीं करेगा, वह आत्मनिर्भर नहीं बन पाएगा.

प्रोफेसर डॉ कमलेश पांडेय ने कहा कि, युवाओं को नशे का सेवन करने से रोकना होगा. वहीं मुख्य अतिथि प्रो. टी. एन. सिंह ने लोगों से नशा बंद करने की अपील की. कार्यक्रम में मौजूद सऊदी अरब के प्रोफेसर डॉ. समी अहमद ने बताया कि, तम्बाकू की वजह से पूरा विश्व मुंह के कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है और ये कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है.

वहीं लोकसभा टेलीविजन के एडिटर और एंकर श्याम किशोर ने बताया कि जिस प्रकार से नशे को बंद करने में गुजरात और बिहार आगे बढ़ा है, उसी प्रकार से पूरे देश को नशामुक्त करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details