वाराणसी: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद (International Shiv Samvad in Varanasi) का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश सहित विदेश से आए शिव भक्त शामिल होंगे. 11 अगस्त को पूजन अभिषेक के बाद यह संवाद शुरू होगा.
यह जानकारी कथा प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में 11 अगस्त को आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बनारस के महापौर अशोक तिवारी करेंगे. दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कार्यक्रम होगा.
अब देश भर के कलाकार बाबा के दरबार में अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं. मध्य प्रदेश के डमरू वादक ने यहां पर हाजिरी लगायी थी. इसके बाद कथा वाचक मुरारी बापू ने शिव दरबार में कहा था कि ऐसे ही विभिन्न प्रकार के आयोजन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में किए जाएंगे.
वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद (International Shiv Samvad in Varanasi) के कार्यक्रम को लेकर रविशंकर महाराज ने बताया कि इसके माध्यम से विद्वान वक्ता पर्यावरण, कला, वाणिज्य और चिकित्सा, शिव स्वामी लोक कल्याण की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे.
वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद 11 अगस्त को, देश-विदेश से आएंगे शिव भक्त - श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद (International Shiv Samvad in Varanasi) 11 अगस्त को श्री काशी विश्वनाथ धाम में होगा.
अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद श्री काशी विश्वनाथ धाम International Shiv Samvad in Varanasi श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनारस के महापौर अशोक तिवारी
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिव संवाद की श्रृंखला की शुरुआत काशी से हो रही है या भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि है. विश्व में पुनः सदियों बाद सनातन का परचम लहराने का प्रयास इस शिव संवाद के माध्यम से किया जा रहा है. इसके बाद पड़ोसी देश नेपाल के साथ दुनिया भर के अन्य देशों के सीन संवाद की श्रृंखला शुरू की जाएगी. पशुपतिनाथ के मंदिर से कार्यक्रम शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना की मांग पर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब