वाराणसी:28 मई को अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया. मासिक धर्म को लेकर किशोरियों को जागरूक किया गया. इसके प्रति अब किशोरियों ही नहीं बल्कि समाज की भी सोच बदल रही है. अब युवतियां इस विषय पर खुलकर चर्चा करने लगी हैं.
अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर किशोरियों में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह अभियान चालाए जा रहे हैं. इसके जरिए किशोंरियों, युवतियों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिला महिला चिकित्सालय (District women hospital) में स्थित साथिया क्लीनिक में अब हर महीने करीब 300 किशोरियां आती हैं. यहां वह डॉक्टरों से पीरियड्स के बारे में संकोच किए बिना बात करती हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी बताया कि अब ऐसा समय भी आ गया है कि किशोरियां, युवतियां मासिक धर्म के बारे में बात करने में संकोच नहीं करें. लोगों की सोच में भी फर्क पड़ रहा है. किशोरियां पहले पीरियड्स के समय में होने वाली समस्याओं के बारे में किसी को नहीं बताती थीं. उसका नतीजा यह होता था कि उन्हें कई बीमारियां घेर लेती थीं.