वाराणसी : शिवपुर थाने की पुलिस ने बाइक लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक संदीप कुमार गौड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है. स्पोर्ट कोटे से वह वर्ष 2011 में सेना में भी भर्ती हुआ. संदीप ने देश की फुटबाल टीम से ब्राजील तथा अमेरिका जाकर मैच भी खेले हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस, गांजा बरामद किया है.
बाइक लूट का अनोखा तरीका
पुलिस के मुताबिक संदीप कुमार गोंड और रजनी चौबे उर्फ राजा चौबे वाराणसी के ही रहने वाले हैं. दोनों गिरोह बनाकर अपराध करते हैं. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक रैपीडो बाइक बुकिंग के नाम पर बुलाकर लूट ली गई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया. जब इनसे पूछताछ हुई तो पता चला कि पकड़े गए बदमाशों में संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है. इन दोनों ने पहले एक मोबाइल चोरी किया, फिर उसी से रैपीडो बाइक बुककर उसे बुलाया गया. इसके बाद तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली गई.