उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल फुबॉलर बना बाइक लुटेरा, ब्राजील और अमेरिका में टीम इंडिया की ओर से खेल चुका है मैच - फुबॉलर बाइक लूट

वाराणसी में पुलिस ने बाइक लूट के दो आरोपियों को पकड़ा तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई. इनमें से एक फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 8:45 PM IST

वाराणसी में पुलिस ने बाइक लूट में इंटरनेशनल फुबॉलर को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी : शिवपुर थाने की पुलिस ने बाइक लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक संदीप कुमार गौड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है. स्पोर्ट कोटे से वह वर्ष 2011 में सेना में भी भर्ती हुआ. संदीप ने देश की फुटबाल टीम से ब्राजील तथा अमेरिका जाकर मैच भी खेले हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस, गांजा बरामद किया है.

बाइक लूट का अनोखा तरीका

पुलिस के मुताबिक संदीप कुमार गोंड और रजनी चौबे उर्फ राजा चौबे वाराणसी के ही रहने वाले हैं. दोनों गिरोह बनाकर अपराध करते हैं. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक रैपीडो बाइक बुकिंग के नाम पर बुलाकर लूट ली गई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया. जब इनसे पूछताछ हुई तो पता चला कि पकड़े गए बदमाशों में संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है. इन दोनों ने पहले एक मोबाइल चोरी किया, फिर उसी से रैपीडो बाइक बुककर उसे बुलाया गया. इसके बाद तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली गई.

स्पोर्ट कोटे पर भर्ती हुआ था सेना में

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है. संदीप को स्पोर्ट कोटे में वर्ष 2011 में आर्मी में नौकरी मिली थी. संदीप ने इंडिया की फुटबाल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील तथा अमेरिका में फुटबाल मैच भी खेले हैं. संदीप नशे का कारोबार भी करता है. पुलिस के मुताबिक गांजा खरीदकर महंगे दाम पर दोनों बेचते थे.

यह भी पढ़ें : WATCH : काशी विद्यापीठ में छात्र पर तानी पिस्टल, छात्रा पर कमेंट बनी वजह

यह भी पढ़ें : मरने के बाद ताऊ को पिलाई शराब और सिगरेट, मणिकर्णिका घाट पर अनोखा अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details