वाराणसी:कोरोना संक्रमण काल के बाद लगे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय वृहद मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में जीआई उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा. चार दिवसीय इस आयोजन में 51 GI उत्पाद शामिल होंगे.
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जीआई उत्पाद के कारोबार को बढ़ाने के लिए काशी में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन वर्चुअल और फिजिकल दोनों रहेगा. इसमें प्रदेश के 51 जीआई उत्पाद शामिल होंगे. वहीं अन्य देशों के विशेषज्ञ ऑनलाइन तकनीकी से अपना पक्ष रखेंगे.
14 दिसंबर से होगा आयोजन
काशी में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन 14 दिसंबर से आयोजित होगा, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. जीआई उत्पादों के कारोबार को गति देने के लिए आयोजित होने वाला यह आयोजन बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में संपन्न होगा, जहां पर 51 जीआई उत्पाद शामिल होंगे.
कारोबार को मिलेगी गति