उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस: सर सुंदरलाल अस्पताल में बुजुर्गों के लिए खुला स्पेशल काउंटर

वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मंगलवार को 'अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस' मनाया गया. इस दौरान वृद्ध एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन किया गया. वहीं बुजुर्ग मरीजों को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई.

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पौधारोपण

By

Published : Oct 1, 2019, 5:12 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को 'अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस' मनाया गया. इस दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल में वृद्ध एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन किया गया. पूरे विश्व में वृद्ध लोगों की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. वृद्धों का यह आंकड़ा 2030 तक लगभग 18-20% तक हो जाएगा. इसके मद्देनजर सरकार वृद्धों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर खुला स्पेशल काउंटर.

सर सुंदरलाल अस्पताल में मनाया गया 'अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस'

  • मंगलवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया.
  • इस दौरान वृद्ध मरीजों को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई.
  • यह रैली सर सुंदरलाल अस्पताल के विभिन्न विभागों से होते हुए आयुर्वेद विभाग में जाकर समाप्त हुई.
  • अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सर सुंदरलाल अस्पताल में वृद्ध एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन किया गया.
  • पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन चिकित्सालय के अधीक्षक प्रोफेसर एस. के. माथुर ने किया.
  • अधीक्षक ने चिकित्सालय के आयुर्वेद विभाग में वृद्ध मरीजों के परिवारों के साथ पौधारोपण भी किया.
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 'नेशनल प्रोग्राम फॉर केयर ऑफ द एल्डरली' को पूरे देश भर में चलाया जा रहा है.

वृद्ध लोगों के लिए आज एक विशेष दिन है, जो कि हर साल हम लोग 1अक्टूबर को मनाते हैं. सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हम लोगों ने एक सर्कुलर जारी किया था कि हर डिपार्टमेंट में वृद्धों को प्राथमिकता दी जाए. आज एक रजिस्टर काउंटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें दिव्यांग और वृद्ध आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
-प्रो. एस.के. माथुर, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुंदरलाल चिकित्सालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details