वाराणसी : जिले में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बनाने का काम चल रहा है. 2024 के अंत तक यह पूरा हो जाएगा. यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके अलावा इस स्टेडियम का संचालन बीसीसीआई करेगा. इसे लेकर शुक्रवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाराणसी पहुंचे. उन्होंने स्टेडियम बनाने के लिए चल रहे कार्य का जायजा लिया.
30000 दर्शकों के बैठने की होगी क्षमता :राजातालाब स्थित गंजारी में 400 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को बनाने का काम किया जा रहा है. लगभग 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह क्रिकेट स्टेडियम अन्य कई तरह की सुविधाओं से भी सुसज्जित होगा. क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन का शुक्रवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने निरीक्षण किया. यहां पर इस समय समतलीकरण का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें :'मेला' से स्मार्ट बनेंगे मदरसे के बच्चे, कहीं से भी कर सकेंगे पढ़ाई
किसान ने की क्षतिपूर्ति न मिलने की शिकायत :जिलाधिकारी वाराणसी की तरफ से बीसीसीआई के दोनों अधिकारियों को जमीन और निर्माण से संबंधित जानकारी साझा की गई. दोनों ने लगभग 15 मिनट तक डीएम के साथ स्टेडियम को लेकर अलग से बैठक भी की. हरसोस गांव के किसान देवनाथ ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से मकान की क्षतिपूर्ति नहीं मिलने की भी शिकायत की. इसके लिए जिलाधिकारी ने इस मामले के निस्तारण का निर्देश भी दिए. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने राजा तालाब के तहसीलदार को इस मामले की जानकारी के लिए बुलाया था और जांच के बाद उचित कार्रवाई के लिए भी कहा है.
पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला :इससे पहले भी दोनों अधिकारी तकनीकी विशेषज्ञों के साथ इस जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं. बता दें कि यह स्टेडियम यूपी के तीसरी और पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तौर पर तैयार हो रहा है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले वाराणसी के प्रस्तावित दौरे में रख सकते हैं. इस स्टेडियम को रिकॉर्ड समय में बनाने की योजना बनाई जा रही है. इसे लेकर गंभीरता बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें :टूरिज्म के बाद बनारस बनेगा होटल इंडस्ट्री हब, पर्यटन कार्यालय पहुंच रहे सैकड़ों आवेदन