उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU अंतरराष्ट्रीय पूर्व छात्र समागम में कलाकारों ने बांधा समां - BHU अंतरराष्ट्रीय पूरा छात्र समागम 2020

काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस के स्वतंत्रता भवन में देर रात सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया. जहां विश्विद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकीं शास्त्रीय गिटार वादक डॉक्टर कमला शंकर और उपशास्त्रीय एवं सुगम गायन पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.

etv bharat
BHU अंतरराष्ट्रीय पूरा छात्र समागम में कलाकारों ने बांध समां

By

Published : Jan 18, 2020, 4:49 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया. कैंपस के स्वतंत्रता भवन में देर रात सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य कलाकार शास्त्रीय गिटार वादक डॉक्टर कमला शंकर और उपशास्त्रीय एवं सुगम गायन पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने शानदार प्रस्तुति दी. यह दोनों काशी हिंदू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं.

BHU अंतरराष्ट्रीय पूर्व छात्र समागम में कलाकारों ने बांधा समां.

छात्र समागम का आयोजन

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया.
  • बीएचयू संगीत कला मंच की प्रोफेसर ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की.
  • शास्त्रीय गिटार वादन, कमला शंकर ने अपने गिटार से शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
  • शास्त्रीय गायिका सोमा घोष ने भगवान शंकर को याद करते हुए काशी के लोक गायन और शास्त्रीय संगीत को मधुरता से प्रदर्शित किया.

हमने राष्ट्रपति भवन और संसद भवन, दिल्ली में प्रस्तुति दी है, लेकिन उस समय सबसे गर्व तब महसूस होता है, जब अपने गुरुकुल में आपको अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले. आज का दिन मेरे जीवन के लिए बहुत ही खास दिन है. आज अपने गुरुजनों के सामने प्रस्तुति देकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.
- डॉ. सोमा घोष, पद्मश्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details