वाराणसीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कमर्शियल इंटरनेशनल विमानों के आवागमन पर रोक लगा दी है. अब 22 मार्च से एक सप्ताह तक भारत में कमर्शियल इंटरनेशनल विमानों का आवागमन नहीं होगा. वाराणसी एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल विमान संचालित हो रहे हैं. इसमें थाई स्माइल एयरवेज का विमान वाराणसी से बैंकॉक के लिए संचालित होता है और दूसरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान वाराणसी से शारजाह के लिए संचालित होता है.
एक सप्ताह तक कमर्शियल इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही बंद - corona virus news
तेजी से फैलते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कमर्शियल इंटरनेशनल विमानों के भारत आवागमन पर रोक लगा दी गई है. ये रोक 22 मार्च से करीब एक सप्ताह तक जारी रहेगी.
कमर्शियल इंटरनेशनल विमान पर रोक.
पढ़ें-तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया
दोनों विमान सेवाएं भी रविवार से एक सप्ताह तक स्थगित रहेंगी. यह भी बता दें कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद तीन विमानन कंपनियों ने अपने इंटरनेशनल विमानों को पूर्व में ही स्थगित कर दिया है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 1:11 PM IST