उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हॉकी टूर्नामेंट में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दूसरी बार बना विजेता - प्रो. बी. सी. कापरी महासचिव क्रीड़ा परिषद बीएचयू

वाराणसी के बीएचयू में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. यह टूर्नामेंट 15 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जिसका शनिवार 19 अक्टूबर को समापन किया गया. समापन के मौके पर ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

बीएचयू में हॉकी टूर्नामेंट

By

Published : Oct 20, 2019, 7:17 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर ग्राउंड में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट का शनिवार को समापन किया गया. एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी द्वारा पूर्वांचल में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद मौजूद रहे.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दूसरी बार बना विजेता.

20 टीमों ने लिया हिस्सा
विश्वविद्यालय जिला परिषद द्वारा पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का 15 अक्टूबर को शुभारंभ हुआ था. यह टूर्नामेंट 15 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक चला. इसके सभी मैच एमपी थिएटर के हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान में खेले गए. प्रतियोगिता में मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की कुल मिलाकर 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया था.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बीएचयू में स्कंद गुप्त विक्रमादित्य पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ बनी चैंपियन
शनिवार को पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का दूसरा मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संभल विश्वविद्यालय के बीच खेला गया. इस मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने संभलपुर विश्वविद्यालय को 4- 2 से पराजित किया. साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होने वाले इस मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने दूसरी बार अपना परचम लहराया. इस टूर्नामेंट में काशी हिंदू विश्वविद्यालय का चौथा स्थान रहा. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद को अपने बीच पाकर खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. वहीं अशोक ध्यानचंद ने मंच से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको मेहनत करके मेडल के लिए खेलना होगा.

इस प्रतियोगिता का समापन भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने किया. इस प्रतियोगिता का एकमात्र मकसद उत्तर प्रदेश और खासकर पूर्वांचल में हॉकी खिलाड़ियों के बीच फिर से अपने राष्ट्रीय खेल के प्रति अलख जगाना है.
-प्रो. बी. सी. कापरी, महासचिव, क्रीड़ा परिषद बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details