वाराणासी:जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित थानों को लोगों से लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही शस्त्र की दुकानों पर भी निगाहें बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश
सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से जिले के सभी शस्त्र दुकानदारों को पत्र भेजकर 1 साल में बेची गई कारतूस का हिसाब मांगा गया है. पूरा लेखा-जोखा सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र में लाइसेंसी असलहे को जांच के बाद जमा कराने के साथ ही दबंग किस्म के लोगों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं.