वाराणसी : जनपद के चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव में एक दारोगा पुत्र पर 17 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. परिजनों ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात की है. लड़की अपने पिछले लॉडाउन से ननिहाल अपनी बुजुर्ग नानी की सेवा करने के लिए अपने घर गाजीपुर से आई हुई थी. बुधवार की रात लड़की की नानी गांव में किसी के घर चली गई. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दारोगा का बेटे ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
'चुनाव में नहीं दिया था साथ तो कर दिया रेप'
पीड़िता ने फोन पर अपने पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पंचायत शुरु हो गई कि लड़की की शादी लड़के से होगी, लेकिन आरोपी के शादी शुदा होने के कारण परिजनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़के की मां प्रधान निर्वाचित हुई हैं. चुनाव में पीड़िता के परिवार ने साथ नहीं दिया था, जिसके कारण आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया.