वाराणसी :चोलपुर थाने पर तैनात दारोगा जैसवारा विजय कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मंगलवार सुबह साथियों ने कमरा खोलने के लिए आवाज लगाई तो कमरा नहीं खुला. इस पर दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर आए दोस्तों ने दरोगा जैसवारा विजय को जमीन पर अचेत पड़े देखा. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दरोगा की मौत से थाने में मातम छाया हुआ है. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडे, क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडे भी पहुंच गए. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर मौत की जांच में जुट गई. दरअसल, दारोगा जैसवारा विजय कुमार सोमवार रात कार्य करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. मंगलवार सुबह साथियों ने कमरा खोलने के लिए दारोगा को आवाज लगाई. वहीं आवाज लगाने पर जब कमरा नहीं खुला तो दोस्तों ने दरवाजे को तोड़ दिया. दोस्त दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उन्हें दारोगा जैसवारा विजय जमीन पर अचेत पड़े मिले. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.