उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने की व्यापारियों के साथ बैठक - मंत्री सतीश महाना की व्यापारियों के साथ बैठक

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब मंत्री और नेताओं को पूर्वांचल में नजर आ रहा है. पूर्वांचल दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया.

सतीश महाना ने की व्यापारियों के साथ बैठक.
सतीश महाना ने की व्यापारियों के साथ बैठक.

By

Published : Aug 28, 2021, 10:25 PM IST

वाराणसीःप्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की तरफ से आयोजित उद्यमी सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्या सुनने के साथ जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन भी दिया.

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में फायर स्टेशन के लिए जमीन पूर्व में आवंटित हो चुकी है. परंतु अभी तक फायर विभाग के लिए भवन का निर्माण नहीं किया गया. जिसके तत्काल निर्माण कराने से वहां के उद्यमियों को बहुत ही राहत मिलेगी. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के रामनगर फेस टू में एक 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने हेतु मांग रखी गई है.

वाराणसी पहुंचे मंत्री सतीश महाना.

उद्यमियों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री सतीश महाना ने कहा एक मंच पर 8 औद्योगिक संगठनों को एक साथ देख रहा हूं. यह बहुत ही अच्छा लग रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के समस्त उद्यमियों के समस्याओं के समाधान हेतु जन संकल्प है. सरकार सभी उद्यमियों के हित के लिए यथावत प्रयत्नशील है. इस बैठक में आई समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 5100 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत, तेजी पकड़ेगा काम

उन्होंने कहा कि, रामनगर औधोगिक क्षेत्र को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसका कार्य बहुत ही जल्द संपूर्ण हो जाएगा. उद्यमियों की एक भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी. प्रमुखता के साथ उनके कार्यों का निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव अविनाश अवस्थी से कार्य की प्रगति जानी. फोन से ही निर्देशित किया कि हर हाल में फायर स्टेशन का निर्माण कार्य का रास्ता साफ होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details