वाराणसी:अमेरिका के जार्जिया में रहकर मॉडलिंग करने वाली मॉडल अपर्णा सिंह ने बनारस को डरावना बताया है. लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली अपर्णा सिंह हाल ही में वाराणसी आई थीं. वाराणसी से वापस जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयर काशी के बारे में बुरा भला कहते हुए इसे सबसे डरावना बताया है. इसपर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं. इसके बाद अपर्णा सिंह ने माफी भी मांगी है, लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
अपर्णा सिंह मूलतः लखनऊ की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका में ही हुई है. हाल ही में बिजनेस टूर के लिए वह वाराणसी आई थीं. वाराणसी में उन्होंने अपनी ज्वेलरी ब्रांड इंडियन गॉडेस बुटीक के निर्माताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में उन्होंने गंगा नदी के फुटेज शेयर करते हुए कहा कि 'गंगा नदी वास्तव में बहुत प्रदूषित है और सीवेज से भरी हुई हैं. आप देख सकते हैं कि यहां लोग नहा रहे हैं. होटल के रास्ते में आप डेड बॉडी जलते हुए देख सकते हैं. होटल को देखिए, यह कितना खराब दिखता है. आप सड़क के बीच में लोगों और कुत्तों को सोते हुए देख सकते हैं. यह जगह वास्तव में बहुत खराब है.'