उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय को मिली यूपी पुलिस में तैनाती, बनाए गए ओएसडी - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर शासन की ओर से भारतीय पुरुष हाकी टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय (Lalit Kumar Upadhyay) को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है.

ललित उपाध्याय को मिली यूपी पुलिस में तैनाती
ललित उपाध्याय को मिली यूपी पुलिस में तैनाती

By

Published : Dec 10, 2021, 8:47 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)के निर्देश पर शासन की ओर से भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय (Lalit Kumar Upadhyay)को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से आदेश निर्गत कर दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि ललित कुमार उपाध्याय के लिए पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष समूह 'ख' में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर विशेष कार्याधिकारी का अस्थायी रूप से एक निःसंवर्गीय पद सृजित किया गया है. अपर मुख्य सचिव अवस्थी ने बताया कि खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय

इसे भी पढ़ें - डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार से मिलकर दी सांत्वना

प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सम्मान दिए जाने के साथ ही उन्हें सरकारी सेवा में सेवायोजित करना भी प्रारम्भ कर दिया गया है. इसी दिशा में हाकी खिलाड़ी उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी है.

वहीं, इससे पहले ललित उपाध्‍याय को खेलों के सर्वोच्‍च सम्‍मान अर्जुन पुरस्कार से राष्ट्रपति सम्मानित कर चुके हैं. ललित मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने हॉकी में उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में ललित कुमार उपाध्याय को अर्जुन पुरस्कार, 2021 प्रदान किया था.

वहीं, इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया तो उस टीम में वाराणसी के तेज तर्रार खिलाड़ी ललित उपाध्‍याय भी बतौर खिलाड़ी अपने हॉकी स्टिक के साथ मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details