उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में बजा भारत के चिकित्सकों का डंका, BHU के डॉक्टरों ने जीता अवार्ड - BHU के दो न्यूरों डॉक्टर्स AAN अवॉर्ड

BHU के दो न्यूरो डॉक्टर्स को अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (AAN) अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 10:51 PM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. BHU के दो न्यूरो डॉक्टर्स को अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (AAN) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. BHU में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, नेपाल सहित कई राज्यों से आने वाले मरीजों पर किए गए शोध पर आधारित रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए थे. इसी आधार पर चिकित्सकों को यह सम्मान दिया गया है.

अमेरिका के बोस्टन में 22 से 27 अप्रैल तक अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी का समारोह आयोजित किया गया था. इसी समारोह में शामिल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक पाठक ने लकवा पर शोध पत्र पढ़ा था. डॉ. पाठक ने वहां पर इलाज की विधियों के बारे मे दुनिया भर के डॉक्टरों को अवगत कराया. डॉ. आनंद कुमार ने 'सिर दर्द' पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया.

कई राज्यों के मरीजों पर किया था शोध:न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि BHU में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, नेपाल सहित कई राज्यों से आने वाले मरीजों पर किए गए शोध पर आधारित रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए थे. BHU के इस काम को देखकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में BHU न्यूरोलॉजी विभाग का नाम रोशन करने वाले चिकित्सकों पर सभी को गर्व है.

सर्वश्रेष्ठ रहा शोध व्याख्यान:न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक पाठक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद ने अमेरिकन एकेडमिक न्यूरोलॉजी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनके व्याख्यान को लोगों ने काफी सराहा. इन चिकित्सकों का शोध वार्षिक समारोह में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया. उनके इसी प्रदर्शन के कारण इन डॉक्टर्स को अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (AAN) अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: BHOJPURI RAMAYAN : भोजपुरी में जाना सीता हरण, हनुमान कइसे कइलन लंका दहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details