वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. खास बात यह है कि यह प्रतियोगिता सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें बांग्लादेश व भारत की टीम में हिस्सा लेंगी. 50 ओवर का यह मैच होगा. यह मैच न सिर्फ दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाएगा, बल्कि भारत व बांग्लादेश के संबंधों में और मिठास लाएगा.
दरअसल, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन व दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा वाराणसी में बीएचयू के आईआईटी मैदान में 24 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच देश का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दिव्यांगजनों के बीच होगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित है.
टीमें पहुंच चुकी हैं वाराणसी
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत व बांग्लादेश की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. इन दोनों देशों के बीच महा मुकाबला रविवार आईआईटी मैदान बीएचयू में होगा.