उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था :निर्मला सीतारमण

पूरी दुनिया में मंदी को लेकर चल रही चर्चाओं और हंगामे के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के हालात हैं लेकिन भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक मंदी पर दी प्रतिक्रिया.

By

Published : Aug 20, 2019, 8:50 PM IST

वाराणसी:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में मंदी की बात को स्वीकार तो किया लेकिन इसका व्यापक असर विश्व स्तर पर बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है. बार-बार सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने मंदी होने या न होने को लेकर कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकती हूं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक मंदी पर दी प्रतिक्रिया.
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की बात की स्वीकार

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑटो सेक्टर में जो भी मंदी है या रिसेशन का दौर आया है उस पर इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से लगातार चर्चा की जा रही है. इस क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें सुनी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में रिसेशन जैसे हालात हैं लेकिन भारत में उसका असर हो रहा है या नहीं यह एक अलग विषय है. इसके आगे उन्होंने कहा कि भारत आज सबसे फास्ट ग्रोइंग इकोनामी है.

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयास

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई क्योंकि इससे देश की आर्थिक व्यवस्था का आधार मजबूत होता है. बैंकिंग और नॉन बैंकिंग सेक्टर भी अब बेहतर काम कर रहे हैं. पिछले 4 साल में डिफेंस को अलॉटमेंट ज्यादा हुआ है लेकिन खरीदारी नहीं हो पाई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. इसके बाद वहां राज्य और केंद्र सरकार के खर्च की हिस्सेदारी तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details