वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में इंडिया कन्वेंशन का आयोजन (India convention organized) किया गया है. इस दौरान आजादी के "100वें अमृतकाल पर भारत कैसा होगा" इस विषय पर मंथन हुआ, जिसकी थीम भी इनविजन इन इंडिया 2047 रखी गई है. इस कार्यक्रम की शुरूआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की. उन्होंने राहुल और अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसा. साथ ही आगामी 25 साल तक रेलवे के विकास के लिए लॉन्च किए जाने वाले प्रोजेक्ट पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया.
इस सिलिकॉन कैसेट से निकलता है चिप्स
कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बेहद सरल अंदाज नजर आया. उन्होंने फन्नी अंदाज में एक सिलिकॉन कैसेट को दिखाते हुए बताया कि इससे चिप्स निकलते हैं. कहा कि ये ब पोटैटो चिप्स नहीं बल्कि सिलिकॉन सर्किट है, जो हर डिवाइस में काम आता है. साथ ही उन्होंने रेलवे में किए जा रहे विकास के बारे में कहा कि 25 सालों में रेलवे और भी ज्यादा विकसित होगा.
आज 82 बिलियन डॉलर की हो रही इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग
उन्होंने कहां कि 10 साल पहले भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मैन्युफैक्चरिंग के नाम पर कुछ भी नहीं था, लेकिन आज 82 बिलीयन डॉलर की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हमारे देश में हो रही है. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने डिजिटल और मेक इन इंडिया प्रोग्राम लॉन्च किया था तब विपक्षियों ने खूब सवाल उठाए थे, लेकिन आज उसी मेक इन इंडिया के वजह से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हमारे देश में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बब्बर शेर को देखकर डर गए थे. कुछ फन्नी वीडियो है आप लोग जरूर देखिएगा.