उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'स्वर्ग से सुंदर जग से न्यारा प्यारा भारत देश बा'...जैसे गीतों से आजादी के दीवनों को किया नमन - Independence Day in Varanasi

इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day Celebrations) मना रहा है. पूरे देश में आजादी के इस महा अृमत उत्सव (amrit utsav) को अपने-अपने तरीके से मनाया जा रहा है. सरकार के तरफ से अमृत महोत्सव (amrit utsav) की शुरुआत की गई है. पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. 15 अगस्त से पहले ईटीवी भारत भी आपको एक अलग अंदाज में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में शामिल करने जा रहा है. कला संस्कृति और संगीत की नगरी काशी (वाराणसी)में कलाकार अपने अंदाज में इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं. पूर्वांचल के फेमस सिंगर अमलेश शुक्ल और म्यूजिक कंपोजर कन्हैया दुबे (केडी.) के साथ उनकी टीम आजादी के जश्न में अपने अंदाज में डूबे नजर आए. काशी में स्थित भारत माता मंदिर (bharat mata mandir) पर देश की आजादी के इस उत्सव में संगीतकारों ने अपनी तरफ से मौजूदगी कुछ अलग ही अंदाज में दर्ज कराई.

संगीतमय 75वां स्वतंत्रता दिवस
संगीतमय 75वां स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 6:26 AM IST

इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day Celebrations) मना रहा है. पूरे देश में आजादी के इस महा अृमत उत्सव (amrit utsav) को अपने-अपने तरीके से मनाया जा रहा है. सरकार की तरफ से अमृत महोत्सव (amrit utsav) की शुरुआत की गई है. पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. 15 अगस्त को ईटीवी भारत भी आपको एक अलग अंदाज में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में शामिल करने जा रहा है. कला संस्कृति और संगीत की नगरी काशी (वाराणसी) में कलाकार अपने अंदाज में इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं. पूर्वांचल के फेमस सिंगर अमलेश शुक्ल और म्यूजिक कंपोजर कन्हैया दुबे (केडी.) के साथ उनकी टीम आजादी के जश्न में अपने अंदाज में डूबे नजर आए. काशी में स्थित भारत माता मंदिर (bharat mata mandir) पर देश की आजादी के इस उत्सव में संगीतकारों ने अपनी मौजूदगी कुछ अलग ही अंदाज में दर्ज कराई.

संगीतमय 75वां स्वतंत्रता दिवस
Last Updated : Aug 15, 2021, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details