वाराणसीः जनपद में मंगलवार को गुटखा कारोबारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे (Gutkha businessman of Varanasi) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी करते हुए गुटखा व्यापारी कृष्णकांत पांडे के 45 ठिकानों पर छापेमारी की. गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी. वहीं, इनकम टैक्स की टीम ने कंप्यूटर से लेकर सभी कागजी दस्तावेजों को खंगाला.
मंगलवार की सुबह ही आयकर विभाग की टीम ने पांडेपुर में प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी के गुटखा व्यापारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे के आवास पर छापेमारी की प्रक्रिया शुरू की. जो वर्तमान में शहर के लगभग 45 हिस्सों में चल रही है. विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दरअसल, कुछ महीने पहले भी सीजीएसटी (CGST) की दिल्ली टीम ने इसी ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था.