वाराणसी : पिछले गुरुवार से समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की संपत्तियों की जांच कर रही आयकर विभाग की टीम शनिवार को लखनऊ रवाना हो गई. इस क्रम में आईटी की टीम ने अबू आजमी के करीबी विनायक ग्रुप के दस्तावेजों की छानबीन की. कंपनी के बैंक खातों को भी खंगाला गया. 50 करोड़ रूपये का लेनदेन जांच के घेरे में है.
50 घंटे से ज्यादा जांच :अबू आजमी की संपत्तियों के जांच के क्रम में आईटी की टीम मुंबई और लखनऊ में छापेमारी के बाद गुरुवार को वाराणसी पहुंची थी. विनायक ग्रुप के दस्तावेजों की करीब 50 घंटे से ज्यादा जांच की गई. शुक्रवार को टीम ने ग्रुप के दफ्तरों में पहुंचकर फाइलों जांच की थी. बैंक खाते खंगाले.
100 से अधिक फाइलें जब्त:आयकर विभाग की टीम ने करीब 100 से अधिक फाइलों को विनायक ग्रुप के दफ्तरों से जब्त किया है. इस दौरान कई लेनदेन सवालों के घेरे में आए हैं, जिनके बारे में टीम पता लगा रही है. वहीं बैंक खातों की जांच और उनकी देखरेख करने वालों से पूछताछ हो रही है.
वाराणसी में अलग-अलग लोकेशन पर छानबीन और पूछताछ :लखनऊ से अपर निदेशक इनकम टैक्स डीपी सिंह के नेतृत्व में वाराणसी पहुंची टीम ने ग-अलग लोकेशन पर जांच की. शहर के मलदहिया, वरुणा गार्डेन सहित अन्य जगहों पर पूछताछ और जांच की गई. टीम ने बेनामी सम्पत्तियों, निवेश, हवाला कारोबार आदि को केंद्र बनाकर जांच को आगे बढ़ाया. बीते शुक्रवार को विनायक ग्रुप के चेयरमैन से भी पूछताछ की.
40-50 करोड़ के लेनदेन की नहीं मिला हिसाब :अब तक की जांच में 40 से 50 करोड़ के हवाला लेनदेन की बात सामने आई है. इस लेनदेन का हिसाब कंपनी उपलब्ध नहीं करा सकी है. शुक्रवार को अबू आजमी के आजमगढ़ के कुछ करीबियों के नाम सामने आए. पूछताछ में सफेदपोश से लेकर रियल एस्टेट कारोबारियों के नाम भी पता चले हैं. आयकर टीम को बिल्डरों से लेनदेन के बैंक स्टेटमेंट और जमीन की खरीद-फरोख्त समेत कई दस्तावेज मिले हैं. अबू के करीबी बिल्डरों की सूची भी मिली है. अबू पर 5 साल में यह तीसरा छापा है.