उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्ण कारोबारी के ठिकानों पर दो दिनों से IT की रेड जारी, 5 करोड़ कैश और हीरे बरामद - वाराणसी में आयकर विभाग का छापा

वाराणसी के सराफा कारोबारी के ठिकानों (IT raid on bullion trader house and showroom)पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department raid in Varanasi) जारी है. तीसरे दिन छापेमारी में टीम को अहम दस्तावेज के साथ बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 5:51 PM IST

वाराणसीः सराफा कारोबारी नारायण दास के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दो दिनों से तक जारी है. लगभग 50 घंटे की छापेमारी में टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम को 5 करोड़ नगद के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज व लैपटॉप बरामद हुए हैं. यहीं नहीं हीरे व अन्य पत्थर के साथ सोने, चांदी की ईंट व सिल्लियां भी मिली है. छापेमारी में सामानों की वैल्यूएशन के लिए एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई है, जो जांच के साथ इनकी कीमतों का आकलन करेगी. वहीं, आयकर विभाग की इस रेड से शहर के अन्य स्वर्ण कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ कारोबारी शहर के बाहर है तो कुछ ने अपना मोबाइल भी बंद रखा है.

सराफा कारोबारी नारायण दास का घर.
अधूरे बिल और टैक्स चोरी के सबूत मिलेआयकर विभाग की टीम द्वारा सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ़ा के आवास, शोरूम समेत लगभग 8 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. विभागीय सूत्रों की मानें तो स्वर्ण कारोबारी के यहां लेजर में जुलाई से लेकर के अब तक तमाम बिल व भुगतान अधूरे मिले हैं. कई बिल का विवरण भी दर्ज नहीं है. कच्चे बिल की संख्या ज्यादा है और इसके साथ ही कई बिल और नंबर फटे हुए मिले हैं. कुछ बिल रफबुक में भी दर्ज मिला है. इसके अलावा टैक्स चोरी के कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. अब तक की कार्यवाही में 5 करोड़ कैश और बेशकीमती हीरे, पत्थर, सोने की ईंट,चांदी की सिल्लियां व अन्य आभूषण बरामद हुए हैं.इसे भी पढ़ें-वाराणसी में सराफा कारोबारी के यहां IT छापे में मिली 200 करोड़ की टैक्स चोरी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

परिवार और कर्मचारियों से की पूछताछ
गौरतलब हो कि स्वर्ण कारोबारी नारायण दास के घर और शोरूम पर बीते मंगलवार से छापेमारी शुरू हुई थी. तब से अब तक टीम दस्तावेजों के खंगालने के साथ कर्मचारी और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. घर के बाहर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. इस रेड में 100 से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details