उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU ट्रामा सेंटर में नए वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन, मिलेगी राहत

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के ट्रामा सेंटर कैंपस में नए वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस वैक्सीनेशन केंद्र से लोगों को राहत मिलेगी.

बीएचयू के ट्रामा सेंटर में नए वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन
बीएचयू के ट्रामा सेंटर में नए वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन

By

Published : Jun 6, 2021, 6:37 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के ट्रामा सेंटर कैंपस में नए वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन प्रोफेसर बी. आर मित्तल निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान के द्वारा किया गया. नए केंद्र पर 100 लोगों का वैक्सीनेशन भी किया गया. 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का यहां पर टीकाकरण किया गया.

लोगों को मिलेगी सुविधा
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बी. आर मित्तल ने कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए टीकाकरण को बहुत ही आवश्यक एवं सभी व्यक्तियों को प्राथमिकता से टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें:-यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में उनसे लगे हुए जनपद के लोगों को यह टीकाकरण केंद्र काफी मददगार होगा. उन्होंने जनता से अपील की कि टीकाकरण से डरे नहीं एवं कोरोना से बचने का एकमात्र विकल्प है कि सभी लोग टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details