वाराणसी: पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान स्थित क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में अत्याधिक सुविधाओं से युक्त आई बैंक की शुरुआत की गई है. इसका उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीके शुक्ला ने किया. उन्होंने कहा कि बीएचयू में आई बैंक खुलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. लोग यहां पर नेत्रदान कर सकेंगे. साथ ही यहां दान की गई नेत्र की जांच भी हो सकेगी.
प्रोफेसर वी के शुक्ला ने बताया कि बीएचयू विज्ञान संस्थान 20 करोड़ आबादी को अपनी सुविधा प्रदान करता है, जिसमें 7 प्रदेश और एक देश नेपाल है. नेपाल तक के मरीज यहां पर आते हैं. इस एरिया के लिए कार्निया बैंक की बहुत ही आवश्यकता थी, क्योंकि हमारे देश में एक लाख से ज्यादा लोग कार्निया से पीड़ित हैं. ऐसे में मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रो. शुक्ला ने कहा कि हैदराबाद एलबीएस सेंटर को धन्यवाद देना चाहूंगा. इनके सहयोग से यह सुविधा प्राप्त हो सकी है.