वाराणसी: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को विहिप द्वारा लाठी, कुंगफू, नानाचाक़ू एवं तलवार चलाने की निःशुल्क ट्रेनिंग देने के लिए कहा है. ट्रेनिंग के बाद फ्री में लाइसेंसी तलवार बांटने की घोषणा भी की है.
वाराणसी में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा सारनाथ क्षेत्र के लोहिया नगर, आशापुर स्थित बल उपासना केंद्र में लाठी, नानचाकू और तलवार चलाने के साथ कुंगफू का प्रशिक्षण देने का भी एलान किया गया है. साथ ही कहा गया है की ट्रेनिंग लेने वाले को मुफ्त लाइसेंसी तलवार देने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा कहा गया है कि प्रशिक्षण के बाद लाठी, लाइसेंसी तलवार और नानचाकू फ्री में दिया जाएगा.
विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि इसके लिए सिर्फ 100 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा. कहा गया है कि ये प्रशिक्षण सीमित लोगों को दिया जाएगा. इसके लिए जल्दी रजिस्ट्रेशन करा लें.
विहिप के काशी महानगर के पदाधिकारी द्वारा यह घोषणा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गुपचुप तरीके से जांच शुरू कर दी है.
ये है कानूनी नियम
कानून कहता है कि यदि आप 6 इंच से बड़ा चाकू, तलवार, बल्लम या भाला अपने पास रखते हैं तो उसके लिए पिस्टल और रिवॉल्वर जैसा ही लाइसेंस लेना पड़ता है. निर्धारित समय पर लाइसेंस रिन्यूअल भी कराना पड़ता है. ऐसा न करने पर केस दर्जकर जेल भेजा जा सकता है.