वाराणसी. राजातालाब में एचडीएफ़सी बैंक के पास एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रानी बाज़ार निवासी क़ुर्बान अली था. उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है.
ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि मोटर साइकिल का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कुर्बान अली ट्रक में फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुर्बान अली के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.