उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

नेशनल हाइवे-19 पर राजातालाब इलाके में एक ट्रक ने सड़क किनारे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसका साथी सही सलामत बच गया.

etb bharat
motor

By

Published : Mar 9, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 4:27 PM IST

वाराणसी. राजातालाब में एचडीएफ़सी बैंक के पास एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रानी बाज़ार निवासी क़ुर्बान अली था. उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है.

ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि मोटर साइकिल का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कुर्बान अली ट्रक में फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुर्बान अली के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: बाइक सवार भाई-बहन को बस ने कुचला, हादसे में भाई की मौत बहन की हालत गंभीर

राजातालाब थाना थानाध्यक्ष राम आशीष ने बताया कि मृतक के साथ मोहम्मद इज़हार भी था. दोनों वाराणसी से राजातालाब आ रहे थे. इजहार ने तहरीर में बताया कि एचडीएफसी बैंक के पास कुर्बान अली बाइक से उतरा ही था कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इजहार के मुताबिक मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके दो बच्चे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details