वाराणसीः पूरे देश में दशहरे का पर्व असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है. इस पर्व में लोग रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का सन्देश देते हैं. एक तरफ जहां पूरा देश रावण के पुतले का दहन कर इस पर्व को मनाएगा तो वहीं दूसरी तरफ काशी नगरी में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कलयुगी रावण को दहन करने का एक विवादित पोस्टर जारी किया, जिसमें रावण तो वहीं है, लेकिन उसके चहरे बदल दिए गए हैं.
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने जारी किया विवादित पोस्टर
यूपी में लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाजें बुलंद होती जा रही हैं. इसी क्रम में दशहरे के अवसर पर वाराणसी जिले की कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी विवादित पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में बीजेपी के वह सारे नेता शामिल हैं, जिनके ऊपर दुष्कर्म जैसे आरोप लगे हैं. इस पोस्टर में खास तौर से चिन्मयानंद को रावण का रूप दिया गया है तो वहीं रावण के 10 चेहरों में कुलदीप सेंगर समेत आसाराम बापू और राम रहीम भी शामिल हैं.