वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो समेत प्रचार पर लगाई रोक के बाद अब वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में जुट गई है. प्रचार के लिए पूरा जोर पन्ना प्रमुखों पर रहने वाला है.पन्ना प्रमुखों की पूरी लिस्ट बीजेपी हर जिले में तैयार कर रही है. इसे लेकर आज वाराणसी पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता रत्नाकर ने पदाधिकारियों के पेंच कसे हैं.
बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए पन्ना प्रमुखों को विशेष तौर पर वर्चुअल रैली के लिए तैयार रहने और अधिक से अधिक लोगों तक इससे जुड़ने की प्लानिंग करने को कहा है.
भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में महानगर की तीनों विधानसभा संचालन समिति की बैठक हुई है. बैठक में गुजरात संगठन महामंत्री, रत्नाकर ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव हम प्रचंड बहुमत के साथ पुनः जीतेंगे.
ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से चुनाव में जुट जाएं और बूथ को मजबूत करने का काम शुरू कर दें. उन्होंने चुनाव में किसके पास कौन सी जिम्मेदारी है इसकी भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं को बुलाकर पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन भी करना है.
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को हर हाल में हर बूथ पर बीजेपी के वोटर को मजबूत करने के साथ ही निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचने और सरकार की योजनाओं से हुए लाभ अब भविष्य को लेकर बीजेपी की प्लानिंग के बारे में भी चर्चा करने के लिए कहा है.
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बीजेपी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार की प्लानिंग करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन हर बूथ स्तर पर कराए जाने के लिए भी कहा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप