उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी विवाद : विश्वनाथ मंदिर के महंत का ऐलान, 15 जून के बाद करेंगे कार सेवा - gyanvapi latest news

ज्ञानवापी विवाद को लेकर विश्वनाथ मंदिर के महंत ने ऐलान किया है कि वह 15 जून के बाद कार सेवा करेंगे. उनके इस ऐलान से हड़कंप मच गया है.

Etv bharat
ज्ञानवापी मामला : विश्वनाथ मंदिर के महंत का ऐलान, 15 जून के बाद करेंगे कार सेवा

By

Published : Jun 5, 2022, 10:07 PM IST

वाराणसीः ज्ञानवापी में मिले तथाकथित शिवलिंग पर हर दिन एक नया विवाद शुरू हो रहा है. बीते दिनों जहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिवलिंग का पूजा अर्चना करने का उद्घोष करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर आज काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने ज्ञानवापी प्रकरण पर 15 जून के बाद कार सेवा का ऐलान कर दिया. उनके इस ऐलान के बाद धर्म नगरी काशी में हड़कंप का माहौल है.

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने रविवार को कार सेवा का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यह कार सेवा एक अलग तरीके की कार सेवा होगी. जहां हम सभी अपने आराध्य की आराधना करेंगे.उन्होंने बताया कि मुस्लिम अपने धर्म को लेकर एकजुट हो रहे हैं और परिसर में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं,जो कि हमारे भोलेनाथ का अपमान है. ऐसे में 15 जून के बाद हम साधु संत देशभर से लोगों का आवाहन करेंगे कि वह इस कार सेवा में शामिल हो हमारे आराध्य को मुक्ति दिलाए.

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने किया ये ऐलान.

उन्होंने बताया कि इस कार सेवा में काशी के संत -महात्मा, साधु हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए शिव स्तुति के द्वारा बाबा की आराधना करेंगे. इसमें वाराणसी के अस्सी घाट से लेकर के आदि केशव घाट तक संतों की टोली भगवान शिव का ध्यान करेगी. उन्होंने बताया कि कार सेवा में अदालत के किसी भी फैसले की अवहेलना नहीं की जाएगी. अदालत जो कार्य कर रही है वह करेगी. हम साधु, संत सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं. हमारे इस कारवां में हम ललिता घाट जाएंगे जहां पर हम भोलेनाथ का मानसिक पूजन करेंगे और इसके बाद राजघाट के लिए रवाना होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details