वाराणसी:विश्वनाथ धाम लोकार्पण के पहले धाम में लगे वास्तविक चुनार के पत्थरों के कलर में मैदागिन से लेकर दशाश्वमेध तक के मकानों, प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को वीडीए द्वारा एक रंग में रंगा जा रहा है. चौक से मैदागिन जाने वाले इस रास्ते में सुड़िया पर पड़ने वाली एक मस्जिद को भी इसी रंग से रंग दिया गया है. इस पर मस्जिद प्रबंधन से जुड़े लोगों ने ऐतराज जताया है. इसके बाद जिला प्रशासन इसे संज्ञान में लेते हुए वापस मस्जिद के रंग को सफेद करने के कवायद में जुट गया है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बड़ा बयान दिया है.
भगवा भारत का रंग है
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इस मामले में कहा कि जब भारत का रंग ही भगवा है तो भगवा रंग से इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने कहा कि भारत की पहचान ही भगवा है. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भगवा एक ऐसा रंग है जो भारत और भगवान दोनों का दर्शन करवाने वाला रंग है, इसमे ऐतराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा वश चले तो पूरे देश को भगवा रंग में रंग दें. मंदिर और मस्जिद में क्या फर्क है, दोनों भगवान का घर है और भगवान का घर भगवामय होना ही चाहिए. अनिल राजभर ने कहा कि विरोध वह लोग करते हैं, जिनको भगवा रंग के बारे में पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग हमारे भारत का भी दर्शन कराता है और भगवान का भी दर्शन कराता है. इस तरह का विरोध करने वाले संकीर्णं मानसिकता के लोग हैं.
फिर से पुराने रंग में रंगी जा रही मस्जिद