वाराणसी :जिले में ट्रांसपोर्ट सेवा को बेहतर बनाने के साथ लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को वाराणसी कमिश्नरेट में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की महत्वपूर्ण बैठक हुई. 126वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिनमें सबसे अहम निर्णय वाराणसी एयरपोर्ट पर योगी सरकार के द्वारा शुरू की गई. इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन एयरपोर्ट परिसर के अंदर करने और यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर से ही रिसीव करने के प्लान पर मोहर लगाई गई. इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
सूचना विभाग की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड की बोर्ड बैठक सोमवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ज़िलाधिकारी एस राजलिंगम, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपु गिरी क्षेत्रीय प्रबंधक-रोडवेज समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में संबंधित चीजों को किया गया शामिल
- क्षेत्रीय प्रबंधक-रोडवेज द्वारा बोर्ड को यह बताया गया कि संचालित इलेक्ट्रिक बसों को लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा परिसर के अंदर से यात्रियों को पिकअप एवं ड्राप की सेवा प्रारंभ किया जाना है.
- उक्त बिंदु पर बोर्ड द्वारा संस्तुति दी गई तथा यह निर्देशित किया गया की विमानों के आवागमन एवं प्रस्थान के अनुसार बसों की संख्या निर्धारित की जाए जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके.
- बोर्ड के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा के लिए दिव्यांगजनों के किराए में 50% छूट का प्रस्ताव रखा गया तथा बोर्ड द्वारा उक्त प्रस्ताव पर संस्तुति दी गई.
- बोर्ड के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों में अत्यधिक से अधिक लगेज के साथ यात्रा करने पर अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया.
- उक्त बिंदु पर बोर्ड द्वारा यह निर्णय किया गया कि लगेज की संख्या एवं जगह के आधार पर टिकट के कुल मूल्य के 25%, 50% तथा 100% स्लैब के अनुसार शुल्क लिया जाए.
- बोर्ड के समक्ष मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) प्राप्त करने एवं नवीनीकरण की सुविधा शहर के जनसुविधा केंद्र पर उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया.
- उक्त प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा यह निर्णय किया गया कि एडीएम (फाइनेंस) के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य किया जाए, जिससे आमजन को सुविधा हो सके.