उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU की प्रवेश परीक्षा पर पड़ सकता है कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण का असर - symptoms of corona

कोरोना वायरस से सारा देश परेशान है. पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में काशी हिंदू विश्व विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पर भी इसका असर पड़ेगा. इन परीक्षाओं को आगे के लिए टालना भी पड़ सकता है. फिलहाल, परीक्षा टालने से जुड़ी कोई सूचना नहीं आई है और छात्र आवेदन कर रहे हैं.

bhu
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 25, 2020, 4:34 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा पर भी कोरोना वायरस का संक्रमण दिख रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बीएचयू के सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को भी टलने के आसार दिख रहे हैं. बीएचयू प्रशासन की ओर से फिलहाल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है, लेकिन संक्रमण बढ़ा तो परीक्षा टालने पर भी विचार हो सकता है. विश्वविद्यालय में 25 स्नातक और 131 स्नातकोतर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 जनवरी से 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

इसमें करीब सवा पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से 26 अप्रैल से 29 मई तक देश के 202 शहरों में प्रवेश परीक्षा कराई जानी हैं. फिलहाल, इस समय देश में लॉकडाउन है. ऐसे में प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी प्रभावित हो रही है. नियमानुसार 26 अप्रैल से होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 10 दिन पहले तक प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को मिल जाने चाहिए, लेकिन इसकी तैयारी पर भी काफी असर पड़ रहा है.

पढ़ें:सीएम योगी ने दी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं, लोगों से की घर में रहकर अनुष्ठान करने की अपील

बीएचयू प्रशासन प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी की बात तो कर रहा है, लेकिन सूत्रों की माने तो संकट बढ़ने पर प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है. इस सम्बंध में परीक्षा नियंता, बीएचयू मनोज पांडेय का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा की तैयारी चल रही है. फिलहाल, अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक इंतजार करना होगा. अगर स्थिति सामान्य रही तो प्रवेश परीक्षा कराने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. 10 अप्रैल के बाद भी अगर ज्यादा असर रहता है तो नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा. अभी प्रवेश परीक्षा टालने जैसे कोई स्थिति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details