वाराणसी:गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय मौसम विभाग ने वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों में आज (16 जून)को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून के बाद 3 दिनों तक वाराणसी रीजन सहित आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है.
प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नॉर्दन बिहार में मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि मानसून जल्द आएगा.
वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में आज हो सकती है बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम - etv bharat up news
भारतीय मौसम विभाग ने वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों में आज(16 जून) को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून के बाद 3 दिनों तक वाराणसी रीजन सहित आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है.
वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में आज हो सकती है बारिश
इसे भी पढ़े-लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना
शिवम दुबे ने बताया कि गर्मी से काफी दिक्कत हो रही है. दोपहर में घर से निकलना मुश्किल है. गर्मी के चलते काम करने में बहुत दिक्कत हो रही है. अभी बारिश के आसार नहीं लग रहे हैं. शहर में पिछले एक-दो दिन से रात में थोड़ी सुकून भरी हवा चल रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप