उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार, विरोध में IMA की हड़ताल - डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देने के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है. इसके चलते आज देशभर में एलोपैथी डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

आईएमए के डॉक्टरों की आवाज बुलंद.
आईएमए के डॉक्टरों की आवाज बुलंद.

By

Published : Dec 11, 2020, 3:03 PM IST

वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार देने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को आईएमए से जुड़े निजी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. बता दें कि निजी अस्पतालों में डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी और कोविड के ही मरीज को देखे रहे हैं.

राष्ट्रव्यापी सांकेतिक हड़ताल को दे रहे समर्थन
आइएमए की जिला अध्यक्ष डॉ. मनीषा सिंह सेंगर ने बताया कि सर्जरी के विरोध में किए जा रहे समर्थन में आईएमए के डॉक्टर अपनी सेवाओं से अलग रहेंगे. उन्होंने बताया कि गंभीर व कोविड मरीजों की देखरेख में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ओपीडी का संचालन नहीं होगा.

सरकारी अस्पताल की सुविधाएं नहीं होंगी बाधित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि निजी चिकित्सक भले ही हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी चिकित्सकीय सुविधा में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होगी. सभी सेवाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी और इस हड़ताल में कोई भी सरकारी डॉक्टर शामिल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details