वाराणसीः जनपद में 27 जनवरी को जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलगड़हा क्षेत्र के एक मकान में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने गुरुवार को इस घटना में शामिल आरोपी नुरूल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
दरअसल 27 जनवरी को मकान के दूसरे तल पर दुलहीपुर मुगलसराय निवासी मोहम्मद इकराम उर्फ छोटक का शव मिला था. इस मामले भाई अब्दुल सलाम ने जैतपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस की जांच में नुरूल का नाम प्रकाश में आया तो पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में हत्या की वजह सामने आई है. जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.