उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News: अवैध संबंध में पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा - डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम

वाराणसी में अवैध संबंध (illegal relationship in varanasi) में एक शख्स ने पत्नी के प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

By

Published : Feb 2, 2023, 10:36 PM IST

वाराणसीः जनपद में 27 जनवरी को जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलगड़हा क्षेत्र के एक मकान में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने गुरुवार को इस घटना में शामिल आरोपी नुरूल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

दरअसल 27 जनवरी को मकान के दूसरे तल पर दुलहीपुर मुगलसराय निवासी मोहम्मद इकराम उर्फ छोटक का शव मिला था. इस मामले भाई अब्दुल सलाम ने जैतपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस की जांच में नुरूल का नाम प्रकाश में आया तो पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में हत्या की वजह सामने आई है. जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

अभियुक्त नुरूल हसन ने पुलिस को बताया कि वह दुल्हीपुर थाना मुगलसराय में मीट का काम करता है. वह 26 जनवरी को अपने घर पर ही था. रात में खाना खाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे सोने चले गए थे. वहीं, आरोपी नुरूल ने बताया कि रात 11 बजे वह पान खाने के लिए पिछले दरवाजे से घर से बाहर निकला था. थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो चाचा की छत पर कुछ आवाज सुनाई दे रही थी. जहां वह छत पर गया तो देखा कि उसकी पत्नी इकराम के साथ लेटकर आपस में दोनों बातें कर रहे थे. इस बात से नाराज नुरूल ने इकराम को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद उसने लुंगी से इकराम की गला दबा कर मार दिया.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, दर्शन को उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details