वाराणसीः जैतपुरा थाने की पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने सरैयां क्षेत्र में हो रही अवैध गैस रिफलिंग करने वालों का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण बरामद किये गये. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
अवैध गैस रिफलिंग के अड्डे पर छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार - वाराणसी में गैस रिफलिंग
वाराणसी में जैतपुरा थाने की पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने सरैयां क्षेत्र में हो रही अवैध गैस रिफलिंग करने वालों का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण बरामद किये गये. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा था वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से गैस रिफलिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. जिसमें क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक के साथ जैतपुरा थाने की पुलिस भी मौजूद रही. टीम ने सरैयां स्थित सुन्नी इमामबाड़ा के बगल के बाउद्दीन के बागीचे के अहाते में औचक छापेमारी की. वहीं इस छापेमारी में क्षेत्राधिकारी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह समेत जैतपुरा थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.
छापेमारी में उपकरण और गैस सिलेंडर बरामद
संयुक्त कार्रवाई में सरैयां क्षेत्र में हो रही अवैध गैस रिफलिंग करने वालों का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान जिला पूर्ति विभाग और पुलिस टीम ने मौके से 94 गैस सिलेंडर, 2 गैस रिफलिंग मशीन और अन्य उपकरण समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.