वाराणसी में अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा शुक्रवार को शहर में कई जगह अवैध प्लाटिंग एवं निर्माणाधीन मकानों के विरुद्ध अभियान चलाया गया.
वाराणसी:वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान वाराण विकास प्राधिकरण ने शहर में अवैध निर्माणाधीन मकानों एवं कॉलोनियों पर बुलडोजर्स से ध्वस्त करा दिया. रामनगर में 60 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को पर कार्रवाई की.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा शुक्रवार को शहर में कई जगह अवैध प्लाटिंग एवं निर्माणाधीन मकानों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान के तहत रामनगर वार्ड के अंतर्गत मौजा डोमरी में सोहन पटेल, धनजी पाण्डेय एवं भिखारी बाबा (कालोनाइजर) व अन्य द्वारा लगभग 60 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं रामनगर पुलिस बल के सहयोग से की गई. जोनल अधिकारी देवचन्द्र राम (क्षेत्रीय जोनल), रंजना अवस्थी, चन्द्रभानु एवं अनिल दुबे, अवर अभियंता आरके सिंह (क्षेत्रीय अवर अभियंता), धन्नीराम, रामजी प्रसाद गुप्ता एवं अनिल सिंघल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई.