वाराणसीःदुनिया पेट्रोल और डीजल के स्टोरेज की समस्या से निजात पाने का जवाब ढूंढ रही है. वहीं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी के वैज्ञानिकों ने इस जवाब को खोज लिया है. हाइड्रोजन को पेट्रोल और डीजल का विकल्प माना जा रहा है, जिसका उत्पादन बड़ी मात्रा में करना और फिर उसका स्टोरेज करना काफी कठिन है. इसके लिए बीएचयू के वैज्ञानिकों ने एक डिवाइस का निर्माण किया है, जो हाइड्रोजन बनाएगी और स्टोरेज की समस्या भी दूर करेगी.
दरअसल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रजनीश उपाध्याय और उनकी टीम ने करीब चार साल इस पर शोध का काम किया है. इनकी टीम ने एक डिवाइस तैयार किया है जिसका नाम 'हाइड्रोजन जेनरेटर' रखा गया है. यह डिवाइस मिथेनॉल और पानी के मिश्रण (mixture of methanol and water) से हाइड्रोजन बनती है. इसका इस्तेमाल डीजल से चलने वाले जेनरेटर की जगह पर किया जा सकता है. ईवी चार्जिंग में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.
हाइड्रोजन में नेक्स्ट जेनरेशन फ्यूल बनने की क्षमता
प्रोफेसर रजनीश उपाध्याय ने बताया कि 'हम इस डिवाइस को बनाने में पिछले 4 साल से लगे हुए हैं. पीएम मोदी ने हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों पर जोर दिया है. इसके बाद हमने अपना प्रयास और तेज कर दिया है. जब हम ग्रीन एनर्जी की बात कर रहे हैं तो ये बहुत अच्छा सोर्स हो सकता है. हाइड्रोजन में नेक्स्ट जेनरेशन फ्यूल बनने की क्षमता है. ऐसे में हाइड्रोजन स्टोरेज सबसे बड़ी समस्या थी. हमने इसके स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की समस्या को कैसे सुलझाया जाए उस पर काम किया है.'
ऑन साइट और ऑन डिमांड किया जा सकेगा काम
उन्होंने बताया कि 'हमने जो डिवाइस तैयार की है उससे ऑन साइट और ऑन डिमांड हाइड्रोजन तैयार की जा सकती है. इसे पॉवर जेनरेशन के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है. मिथेनॉल और पानी के मिश्रण से हम हाइड्रोजन तैयार कर रहे हैं. इसका प्रयोग हम पावर जेनरेट करने के लिए करते हैं. यह फ्यूल का काम करता है. डीजल की तुलना में मिथेनॉल काफी सस्ता है. इसे हम डीजल से चलने वाले जेनरेटर का रिप्लेसमेंट मानते हैं. मिथेनॉल 20 से 24 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 80 से 90 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.'