वाराणसी:आईआईटी बीएचयू में हुई छेड़छाड़ के बाद अब विश्वविद्यालय के विभाजन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसकी तस्वीर विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के रूप में देखी जा रही है. शुक्रवार से जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र आंदोलन पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर परिसर के अन्य छात्रों का हुजूम भी इस आंदोलन में शामिल हो रहा है. इसके तहत शनिवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय परिसर में संपर्क अभियान संचालित कर रहे हैं. साथ ही विभाजन के विरोध में कुलपति को चेतावनी भी दे रहे हैं. छात्रों ने बाउंड्रीवॉल के विरोध में 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान किया है.
बता दें कि आईआईटी बीएचयू में छेड़छाड़ के बाद विश्वविद्यालय में दीवार खड़ी करने की बात सामने आई. इसके बाद से छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आज इसी के क्रम में छात्रों ने सम्पर्क अभियान निकाला. इसमें छात्र पूरे परिसर में घूम-घूम कर छात्रों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और विश्वविद्यालय को यह चेतावनी दे रहे हैं कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दीवार उठाना कोई मानक नहीं है. यह महामना के सपनों के खिलाफ है.
इस बारे में बीएचयू के शोध छात्रों ने बताया कि आईआईटी की घटना को दो दिन हो गए हैं. लेकिन, प्रशासन ने अभी तक उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की आड़ में विश्वविद्यालय के विभाजन की राजनीति तैयार की जा रही है. यह विश्वविद्यालय महामना का विश्वविद्यालय है, उनके सपनों का विश्वविद्यालय है. इसका विभाजन कतई सही नहीं है.
जिला प्रशासन का हस्तक्षेप नही होगा स्वीकार
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभाजन में किसी कलेक्टर का अधिकार नहीं बनता कि वह आकर हमारे विश्वविद्यालय को दो टुकड़ों में बांटे. हमारी मांग है कि कुलपति सामने आकर विभाजन की स्थिति को स्पष्ट करें. यदि यह भ्रम की स्थिति है तो इसे दूर किया जाए और यदि यह सत्य है तो इसे तत्काल वापस लिया जाए. छात्रों ने कहा कि यदि यह स्थिति साफ नहीं होती तो विश्वविद्यालय में एक बड़ा आंदोलन होगा. इसकी जिम्मेदार विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की होगी.