बीएचयू के मेन गेट पर प्रदर्शन करतीं छात्राएं. वाराणसी :आईआईटी बीएचयू में छेड़खानी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीते दिन जहां सड़क पर उतरकर हजारों की संख्या में आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार रात को सुरक्षा के मुद्दे पर आइसा के नेतृत्व में बीएचयू के मुख्य द्वार पर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान छात्राओं ने बैनर पोस्टर के जरिए अपनी आवाज बुलंद की. उनका कहना है कि बीएचयू प्रशासन सुरक्षा के मामले में लचर व्यवस्था अपनाए हुए है. यही वजह है की मनचले मनबढ़ हो गए हैं. छात्राओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, बीएचयू प्रशासन के खिलाफ धरना जारी रहेगा.
प्रदर्शन में शामिल छात्रा सिथिल बिस्मिल ने कहा कि हमारा कैंपस पहले से ही लड़कियों के लिए अनसेफ रहा है. इसलिए आज यहां पर एक आक्रोश मार्च निकाला है, जो एमबी चौराहे से निकलकर भू मुख्य द्वार तक आया है. यहां पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं लेकिन बहुत से लोग शिकायत नहीं करते. हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में अहम निर्णय
इस बीच शुक्रवार को ही सुरक्षा व्यवस्था सुुदृढ़ करने के लिए न्यू टीएलसी बिल्डिंग में पुलिस उच्चाधिकारियों, बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड व सुरक्षाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.
प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में शामिल संस्थान और पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारी. बैठक में निम्नलिखित निर्णयों पर सहमति बनी
1. संस्थान के महत्वपूर्ण बैरियर प्वाइंट्स/इंट्री प्वाइंट, मुख्य तिराहों तथा चौराहों पर संस्थान सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
2. बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के सुरक्षा ड्यूटी चार्ट का पुनरावलोकन किया जाएगा और आवश्यकतानुसार रात्रि सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.
3. संस्थान में किन-किन स्थानों पर कैमरा लगाने की आवश्यकता है, उनका सर्वे शुरू हो गया है. आगामी 72 घंटों में कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे.
4. सेमी सर्किल 6 (हैलीपैड से एग्रीकल्चर रोड) तथा आस-पास के क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था की प्रक्रिया आरंभ.
5. बीएचयू परिसर के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर रात्रि दस से सुबह पांच बजे तक बाहरी व्यक्तियों के वाहनों के नंबर नोट किए जाएंगे.
6. तीन दिन के अंदर संस्थान की इंटर्नल कम्प्लेंट कमेटी को पुर्नगठित कर छात्रों को भी उसमें सदस्य बनाकर सूचित किया जाएगा.
7. आईआईटी परिसर में एक पुलिस पिंक बूथ की स्थापना. इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है, जहां महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी.
8. संस्थान में विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे, जिनमें बीएचयू कंट्रोल रूम, आईआईटी बीएचयू कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन व अन्य हेल्पलाइन नंबर आदि शामिल रहेंगे.
बैठक में ये रहे मौजूद
उपरोक्त बैठक में पुलिए प्रशासन की तरफ से एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड आर्डर शिवा सिम्पी चिनप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी भेलुपूर जोन प्रवीण सिंह, प्रोफेसर सुनील मोहन, बीएचयू से मुख्य आरक्षाधिकारी प्रोफेसर एसपी सिंह आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : आईआईटी बीएचयू और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बीच बनेगी दीवार, छात्रों का विरोध शुरू
यह भी पढ़ें : BHU छेड़छाड़ मामला : छात्रा बोली- मेरा मुंह दबाकर कोने में ले गए, किस किया, कपड़े उतार वीडियो बनाए