उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स में विश्व की शीर्ष 6 सोसाइटी में शामिल IIT BHU को मिलेगा पुरस्कार - news of kashi

माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी (एमटीटी-एस) की तरफ से विश्‍व स्‍तर पर आयोजित उत्कृष्ट अध्याय प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू वाराणसी के छात्र शाखा अध्याय (एसबीसी) को प्रतिष्ठित एमटीटी-एस उत्कृष्ट अध्याय पुरस्कार 2021 के रूप में चुना गया है.

माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स में विश्व की शीर्ष 6 सोसाइटी में IIT BHU को मिला ये सम्‍मान
माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स में विश्व की शीर्ष 6 सोसाइटी में IIT BHU को मिला ये सम्‍मान

By

Published : May 15, 2022, 6:01 PM IST

वाराणसीः माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी (एमटीटी-एस) की तरफ से विश्‍व स्‍तर पर आयोजित उत्कृष्ट अध्याय प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू वाराणसी के छात्र शाखा अध्याय (एसबीसी) को प्रतिष्ठित एमटीटी-एस उत्कृष्ट अध्याय पुरस्कार 2021 के रूप में चुना गया है.

विश्वभर से माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाइटी (एमटीटी-एस) उत्कृष्ट अध्यायों का आंकलन किया गया. इसमें 6 सर्वश्रेष्‍ठ अध्यायों का चयन किया गया. इनमें चार भारत, एक पोलैंड और एक ऑस्ट्रेलिया का है. भारत के चुने गए अध्यायों में आईआईटी बीएचयू छात्र शाखा अध्‍याय के अलावा आईट्रिपलई हैदराबाद सेक्शन MTT-S/AP-S/EMC-S ज्वाइंट चैप्टर, आईट्रिपलई माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाईटी, स्‍टू‍डेंट ब्रांच चैप्‍टर, आईआईएसटी, तिरुवनंतपुरम, केरल और आईट्रिपलई माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स सोसाईटी, स्‍टू‍डेंट ब्रांच चैप्‍टऱ, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज - बार्टन हिल के अध्याय शामिल हैं.

यह जानकारी संस्‍थान के स्‍टूडेंट ब्रांच चैप्‍टर के संकाय सलाहकार डॉ. सोमक भट्टाचार्य ने दीं. उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक अध्याय के छात्र सदस्यों ने विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं, जैसे कि छात्र गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और तीसरा पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित आईईईई माइक्रोवेव सम्मेलनों में भाग लेने के लिए विभिन्न यात्रा अनुदान पुरस्‍कार आदि.

डॉ. भट्टाचार्य को माइक्रोवेव के क्षेत्र में सतत नवाचार की दिशा में उनके योगदान के लिए आईईईई एपी-एमटीटी संयुक्त अध्याय, आईईईई गुजरात अनुभाग से नवाचार पुरस्कार 2021 मिला है. यह पुरस्कार उन्हें ऑनलाइन समारोह में दिनांक बीती 16 मार्च को एसएसी (इसरो) के निदेशक डॉ. नीलेश एम देसाई, उपनिदेशक डॉ. राजीव ज्योति आदि की मौजूदगी में दिया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details