उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

QS वर्ल्ड रैंकिंग में IIT BHU का जलवा, विश्व के टॉप 100 शोध संस्थानों में शामिल - क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बीएचयू शामिल

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग साइटेशन बेस्ड 78वां स्थान प्राप्त किया है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग

By

Published : Jun 28, 2023, 7:54 PM IST

वाराणसीःक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) ने भी अपना परचम लहराया है. जी हां पहली बार आईआईटी बीएचयू को गुणवत्ता पूर्वक शोध के लिए वर्ल्ड रैंकिंग में साइटेशन बेस्ड 78वां स्थान दिया गया है. इसके साथ ही पहली बार IIT BHU ने व्यक्तिगत रैंकिंग भी प्राप्त की है. वर्तमान में इसकी व्यक्तिगत रैंकिंग 571 है.


बता दें कि इस रैंकिंग के साथ IIT BHU रिसर्च के मामले में दुनिया के टॉप 100 संस्थानों में से एक है. पिछली बार इसकी रैंकिंग 115 हुई थी. इस साल यह 37 पायदान के सुधार से यह टॉप 100 में पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत की संस्थानों की इस रैंकिंग में IIT BHU को सातवां स्थान मिला है.

विश्व की टॉप टेन शोध संस्थानों में आईआईटीबीएचयू शामिल
IIT BHU के निदेशक प्रोफेसर पीके जैन ने बताया कि यह संस्थान के लिए एक गौरव पूर्ण पल है. बीते साल संस्थान को व्यक्तिगत रैंकिंग नहीं मिली थी, लेकिन इस बार मिली है. उन्होंने कहा कि संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय और संगठनों के साथ कई नई शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोगी गतिविधियों की शुरुआत की है, जिसका ये परिणाम है. इसे आगे और बढ़ाया जाएगा. निश्चित रूप से इससे भविष्य में इसकी क्षेत्रीय और वैश्विक रैंकिंग और बेहतर होगी और लगातार यह आगे ऊंचाइयों पर बढ़ता जाएगा.

9 पैरामीटर पर हुआ है मूल्यांकन
प्रोफेसर पीके जैन बताया कि रैंकिंग का मूल्यांकन 9 अलग-अलग स्तर पर होता है. जिसमें शैक्षणिक प्रतिष्ठान, नियोक्ता प्रतिष्ठा, फैकेल्टी साइटेशन, फैकेल्टी और छात्र रेशियों, इंटरनेशनल सोसायटी मेंबर्स इत्यादि शामिल है. बताते चलें कि, पिछले वर्ष IIT BHU को वर्ल्ड रैंकिंग में सूचीबद्ध करके 651 से 700 के बैंड में रखा गया था. जिस वजह से इसे व्यक्तिगत पहचान नहीं मिली थी, क्योंकि 600 से अधिक रैंकिंग होने पर व्यक्तिगत रैंकिंग की सूची नहीं जारी की जा सकती.लेकिन इस बार 571 पायदान होने पर इसे व्यक्तिगत रैंकिंग भी प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details