वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सैकड़ों की संख्या में IIT BHU और साइंस फैकल्टी के रिसर्च स्कॉलर्स ने विरोध प्रदर्शन कर सभा आयोजित की, जिसमें कहा कि एक देश में एक नियुक्ति के लिए एक अहर्ता होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग(UPHESC) में आवश्यक बदलाव नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध जताया.
जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञप्ति संख्या-50 के माध्यम से प्रदेश के महाविद्यालयों में सहायक आचार्य पद पर भर्तियों का विज्ञापन निकाला है. विज्ञप्ति की निर्देशिका में अन्तःसम्बन्धों की सूची में जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विषयों में सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए अलाइड विषयों जैसे लाइफ साइंसेस, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, प्लांट बॉयोटेक, मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स, एनवायरनमेंट साइंस, इत्यादि को शामिल नहीं किया गया है और न ही इन विषयों के लिए अलग से पदों की घोषणा की गई है.
इससे इन विषयों के छात्रों को सहायक आचार्य पदों से वंचित किया जा रहा है. इन विषयों के छात्रों के कैरियर पर इसका बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ज्ञात हो कि इससे पहले वर्ष 2016 में आयोग ने विज्ञप्ति संख्या-47 की मुख्य निर्देशिका में विज्ञप्ति-6(47) के माध्यम से बदलाव कर अलाइड विषयों को शामिल कर लिया था.