वाराणसी :छोटे व्यापारी सस्ती दुकान लेकर व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन दुकानों की कीमतें उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाती हैं. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले दशाश्वमेध क्षेत्र में बने हाईटेक कमर्शियल प्लाजा में सस्ती दरों पर दुकानें उपलब्ध हैं. नीलामी प्रक्रिया के जरिए इन दुकानों को खरीदा जा सकता है. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दुकानों की कीमतें काफी कम रखी गईं हैं. इस प्लाजा में दुकान लेने वालों के लिए अपार संभावनाएं हैं.
दशाश्वमेघ प्लाजा में उपलब्ध हैं दुकानें :वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के ऊपर दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण करवाया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में किया था. यह बेहद महत्वपूर्ण स्थान पर है. बनारस आने वाले सैलानियों से लेकर आम नागरिक इस एरिया में जरूर पहुंचते हैं. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में प्लाजा के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानें हैं. इस प्लाजा के निर्माण से पहले यहां पर लोकल दुकानदार दुकानें लगाते थे. अतिक्रमण को हटाकर इस प्लाजा में प्रॉयर्टी बेसिस पर दुकानों को आवंटित करने का काम किया गया. अभी प्लाजा में काफी दुकानें खाली हैं.